स्वामी आत्मानंद स्कूल पुसौर ने कलेक्टर को भेंट किया विद्यालय गतिविधियों का एलबम
May 12, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पुसौर के प्राचार्य रूपेश चौधरी द्वारा अपने विद्यालय की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों से संबंधित छायाचित्रों से सुसज्जित फोटोग्राफ्स का एलबम स्मृति 2022-23 कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा को सौंपा। 11 मई को कलेक्टर कार्यालय में 10वीं 12वीं बोर्ड के टापर्स छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला, डीएमसी नरेन्द्र चौधरी, एपीओ आलोक स्वर्णकार, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल सेजस के प्राचार्य रूपेश चौधरी, एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल एवं विभागीय अधिकारी उपथित थे। प्राचार्य रुपेश चौधरी ने बताया कि एल्बम में शिक्षा सत्र 2022-23 की गतिविधियों व कार्यक्रमों के छायाचित्र और विद्यालयीन छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों को शामिल किया गया है जिसमें समस्त स्टाफ की सक्रियता की झलक है।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सेजस पुसौर के कार्यक्रम व गतिविधियों की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी। विदित हो कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विशेष स्कूल की छात्रा कुमारी खुशी पटेल ने दसवीं प्रावीण्य सूची में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है अपने संस्था के बेटी की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार अत्यंत ही हर्षित है।