सावधानीपूर्वक हो मतदाता सूची में नाम जोड़ने -घटाने की कार्यवाही : विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के सम्बन्ध में संभागयुक्त यशवंत कुमार ने ली बैठक
May 12, 2023राजस्व प्रकरणों के निपटारे में तेजी लाने पर जोर
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार
आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को संभागायुक्त श्री यशवंत कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक यहां संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। संभागायुक्त ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा -निर्देश देते हुए मतदाता सूची से नाम विलोपित करने या जोड़ने की कार्यवाही बहुत ही सावधानी व गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री यशवंत कुमार ने कहा कि मतदाता सूची से नाम विलोपन की कार्यवाही में मतदाता को सूचित करना अनिवार्य है। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। इसीप्रकार नाम जोड़ने की कार्यवाही में भी विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि नाम जोड़ने या घटाने से पहले मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले मतदाताओ की स्पष्ट जानकारी के लिए अधीनस्थ मैदानी अमलों से सर्वे कराएं। उन्होंने वेयर हॉउस में ईवीएम के सुरक्षित रख -रखाव को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। इसके साथ ही ईवीएम के एफएलसी की कार्यवाही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सावधानीपूर्वक सम्पन्न कराने कहा।
बैठक में संभागयुक्त ने जिले में राजस्व प्रकरणो के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर जोर देते हुए समय -सीमा के अंदर ही निपटारा करने की बात कही।उन्होंने तहसील व एसडीएम कोर्ट में सभी प्रकरणो को ई -कोर्ट में दर्ज करते हुए मैन्युअल प्रविष्टि से मिलान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए अतिक्रमित भूमि एवं निर्माण कार्यों का नियमानुसार व्यस्थापन कराने विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने बताया कि जिले में राजस्व प्रकरणो को ई -कोर्ट में दर्ज करने के साथ ही अब नोट शीट को भी ऑनलाईन करने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है । उन्होंने संभागायुक्त द्वारा दिये गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की बात कही।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता, एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, श्री मिथलेश डोण्डे सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।