ताला तोड़कर नगद व गैस सिलेंडर की चोरी, पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज की मदद से 24 घंटे के अंदर एक नाबालिग सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
May 13, 2023थाना गांधीनगर द्वारा आरोपियों के कब्जे से 1000 रूपय नगद एवं चोरी किया हुआ 2 नग गैस सिलेंडर किया गया बरामद
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर
प्रार्थी सूरज कुमार चौधरी साकिन सुभाषनगर द्वारा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 10/05/23 के रात मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे किराये रूम का ताला तोड़कर नगद 21000 रुपये एवं 01 नग गैस सिलेंडर चोरी कर लिया हैं,एक अन्य मामले मे प्रार्थी पुरषोत्तम नेताम साकिन सुभाषनगर द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के किराये रूम का ताला तोड़कर 01 नग गैस सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, प्रार्थियों की रिपोर्ट पर सदर धारा 454, 380, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे चोरी के मामलो मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे एवं पुलिस टीम द्वारा मामले मे जांच विवेचना कर आरोपियों का पता तलश किया जा रहा था।
दौरान विवेचना घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन पश्चात संदिग्धो की धरपकड़ की गई,मामले मे आरोपी मोहित भारद्वाज साकिन साईं मंदिर रोड गांधीनगर एवं 1 विधि से संघर्षरत बालक को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक द्वारा मिलकर दोनों किराये के रूम का ताला तोड़कर नगद 21000 रुपये एवं 2 नग गैस सिलेंडर चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपी मोहित भारद्वाज से नगद 1000 रुपये जप्त किया गया, आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं एवं विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, स उ नि अनिल सिंह प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह, प्रविन्द्र सिंह, अजय तिवारी, श्याम लाल, घनश्याम देवांगन, दिलबोधन राम शामिल रहे।