दो साल से फरार आदतन मोटर सायकल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी को बिलासपुर से किया गया गिरफ्तार, आरोपी से मोटर सायकल की नंबर प्लेट की गई बरामद.
May 13, 2023प्रकरण में पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो मोटर सायकल की गई थी बरामद
आरोपी महेन्द्र निवासी ठडगाबहरा बलौदा को धारा 379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी देवेन्द्र गढेवाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम लेवई द्वारा दिनांक 09 अगस्त 2021 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक घटना 05-06 अगस्त 2021 के दरमियानी रात्रि ब्लाक कालोनी बलौदा में शासकीय आवास के सामने आंगन से उसकी मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सी.जी. 11 एजे 7279 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 129/2021 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रार्थी रामकुमार श्रीवास उम्र 60 वर्ष सा० ठडगाबहरा दिनांक 03 अक्टूबर 2021 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 07 जुलाई 2021 की रात्रि करीब 01:00 बजे घर के आंगन में खडे मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक सीजी 11-सीडी 0615 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, जिस पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 410/2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान दोनों प्रकरणों में आरोपी रवि कुमार कुर्रे निवासी ठडगाबहरा बलौदा को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी करना बताने पर उसके कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 11. ए.जे. 7279 एवं मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक सीजी 11 सीडी 0615 को पूर्व में दिनांक 30 सितंबर 2021 को जप्त कर आरोपी रवि कुमार कुर्रे निवासी ठडगाबहरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।
प्रकरण का एक अन्य आरोपी महेन्द्र फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी मोटर सायकल के नंबर प्लेट को निकाल कर अपने पास रखता था। साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी के बिलासपुर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना बलौदा से टीम गठित कर बिलासपुर भेजा गया, जहां से आरोपी महेन्द्र उम्र 35 वर्ष निवासी ठडगाबहरा थाना बलौदा को गिरफ्तार किया गया जिसे दिनांक 13 मई 23 को न्यायालय में पेश किया गया।
फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह कंवर, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, आरक्षक श्याम राठौर, महिला आरक्षक करूणा खैरवार एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक कामिल हक तथा आरक्षक विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा।