विगत दिनों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं बाजारडांड जशपुर में रोड में सामान रखकर मार्ग अवरुद्ध करने वाले, बेतरतीब अवैध पार्किंग करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही का दिखने लगा असर, आवागमन हुआ सुगम.
May 14, 2023नायब तहसीलदार एवं नगरपालिका अधिकारी तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर की गई थी वैधानिक कार्यवाही,
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : विगत दिनों अवैध पार्किंग के विरुद्ध हुई कार्यवाही एवं व्यापारियों को दी गई समझाईश का परिणाम आज दिखने लगा है, बाजार में दुकानदार अपने निर्धारित जगह पर ही दुकान लगा रहे हैं, यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं, मार्ग व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न नहीं कर रहे हैं। यातायात पुलिस जशपुर सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।
अपील – जिला पुलिस जशपुर आपसे अपील करती है कि अपने वाहन को निर्धारित स्थल पर ही पार्किंग करें, यातायात नियमों का पालन करें एवं पुलिस का सहयोग करें।
जशपुरनगर स्थित विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर आम रास्ता में समान रखकर व्यवसाय करने वालों एवं बाजार डांड जशपुर रोड में सड़क किनारे फेरी लगाने व बेतरतीब वाहन खड़ा करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, साथ ही दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती थी। इसी को देखते हुए विगत दिनों उप पुलिस महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.रविशंकर (IPS) द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री श्यामा पटेल, जिला परिवहन अधिकारी श्री विजय निकुंज एवं अन्य अधिकारियों की मीटिंग लेकर समझाईश के पश्चात कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में प्रभारी नगरपालिका अधिकारी श्री सुशील सेन, रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री विमलेश देवांगन एवं उनकी टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से मौके पर जाकर दुकान संचालकों को समझाईश दिया गया था, साथ ही अवैध पार्किंग करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई थी। की गई इस कार्यवाही का असर दिखने लगा है।