सूरजपुर कोतवाली के नवनियुक्त थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने संभाला कार्यभार, कहा – लोगों के सहयोग से बेहतर पुलिसिंग की जाएगी.

Advertisements
Advertisements

पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित किया जायेगा, जनता किसी भी वक्त अपनी समस्याएं लेकर थाना आ सकती है, जिसका विधिसम्मत निराकरण किया जायेगा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने बीते दिन थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर का स्थानान्तरण थाना प्रतापपुर करते हुए थाना प्रतापपुर के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे को थाना प्रभारी सूरजपुर के पद पर पदस्थ किया है, जिसके पालन में रविवार को निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने थाना प्रभारी सूरजपुर का पदभार ग्रहण कर लिया है।

थाना का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थ थाना प्रभारी सूरजपुर श्री धुर्वे ने कहा कि लोगों के सहयोग से बेहतर पुलिसिंग की जाएगी। पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित किया जायेगा, जनता किसी भी वक्त अपनी समस्याएं लेकर थाना आ सकती है, जिसका विधिसम्मत निराकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अधिनस्थों को आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए है। क्षेत्र में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने के अलावा आम जनमानस के सहयोग से शहर व गांवों में बीट प्रणाली को मजबूत करने, नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही करने, किसी भी गांव में चोरी की घटना न घटे, इसकी दृष्टि से प्रभावी पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त करने, सभी बीट प्रभारियों को समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करने और इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की बैठक बुलाकर गांव की गतिविधियों से अवगत होने के निर्देश दिए है।

नवपदस्थ थाना प्रभारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा, क्षेत्र में किसी प्रकार की नशे की तस्करी नहीं होने देंगे, नशे की सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!