कुपोषण दूर करने जशपुर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रो में पोषण वाटिका किया जा रहा विकसित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में पोषण अभियान के तहत जिले में कुपोषण की दर को कम करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो में पोषण वाटिका विकसित की जा रही है। जहां बच्चों को पौष्टिक आहार, गर्म भोजन, रेडी टू ईंट प्रदान किया जा रहा है। उनको ताजी और पोषण युक्त हरी सब्जियों से बना खाना मिले इसहेतु आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका विकसित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में फरसाबहार विकासखंड के पमशाला सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र भूहिरटोली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा पोषण वाटिका का विकास किया गया है। जहां पोषण वाटिका में तैयार हुई पोषण युक्त हरी और ताजी सब्जियां, गरम भोजन के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े बच्चों और गर्भवती महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार कुपोषण मुक्त परियोजना स्तर पर सभी केन्द्रों में पोषण वाटिका तैयार कर उसमें लगे साग-सब्जी से बच्चों को आकर्षक थाली के रूप में भोजन खिलाया जा रहा है।


Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!