जशपुर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
November 24, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला खेल अधिकारी जे.के.प्रसाद के दिशा निर्देशन में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रणजीता स्टेडियम जशपुर में किया गया। जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, रस्साकसी, बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, व्हॉलीबॉल कुष्ती एवं तीरंदाजी के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसके अंतर्गत खेल में विजेता रहे प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
जिला खेल अधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि समूह खेल व्हॉलीबॉल में कुनकुरी की टीम विजेता एवं पत्थलगांव उपविजेता रही है। इसी प्रकार फुटबॉल में कुनकुरी विजेता एवं जशपुर उपविजेता, 440किग्रा वर्ग के रस्साकसी खेल में फरसाबहार विजेता एवं जशपुर उपविजेता, रस्साकसी खेल में वर्ग 400किग्रा में फरसाबहार विजेता एवं मनोरा उपविजेता रही। हॉकी, बास्केटबॉल, तीरंदाजी में जशपुर विजेता रही तथा हैण्डबॉल एवं कुष्ती में कुनकुरी की टीम विजेता बनी।
इसी प्रकार व्यक्तिगत खेल एथलेटिक्स के 100 मीटर दौड़ में अमिषा भगत ने प्रथम एवं रीता भगत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में रोमा तिग्गा प्रथम एवं अनिषा भगत द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में नीलिमा प्रथम एवं नविता द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में अमिता बाई प्रथम एवं मंजूला भगत द्वितीय, 1500 मीटर दौड़ में पुनम सिंह प्रथम एवं मंजूला भगत द्वितीय स्थान प्राप्त की वहीं लंबीकूल में भगवति सिंह प्रथम रचनाबाई द्वितीय, गोला फेंक में कोमल खलखो प्रथम एवं अनुपा बड़ा द्वितीय, ऊंचीकूद में भगवति सिंह प्रथम एवं देवमुनी द्वितीय, भांलाफेक में देवमुनी प्रथम एवं अनिषा द्वितीय, रिले दौड़ में फरसाबहार प्रथम एवं जशपुर द्वितीय स्थान पर रहीं।जिसमें विकासखण्डों के व्यायाम शिक्षक भी उपस्थित होकर अपनी सेवाएं दी अंत में सभी खेलों के विजेता एवं उपविजेता को खेल अधिकारी द्वारा मोमेंटों एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। उक्त खेल क्रीडा अधिकारी श्री प्रेमलाल सिदार के उपस्थिति में समापन किया गया।