हाईवे पेट्रोलिंग एवं यातायात स्टॉफ द्वारा नेशनल हाईवे-43 पर आने-जाने वाले लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया गया जागरूक !

हाईवे पेट्रोलिंग एवं यातायात स्टॉफ द्वारा नेशनल हाईवे-43 पर आने-जाने वाले लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया गया जागरूक !

May 15, 2023 Off By Samdarshi News

गुड सेमिरिटन के अन्तर्गत दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को सहयोग करने हेतु की गई अपील.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर डी. रविशंकर (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप जिला जशपुर के दिशा-निर्देशन पर हाईवे पेट्रोलिंग एवं यातायात पुलिस जशपुर के द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु रविवार को ग्राम बालाछापर नेशनल हाईवे-43 में यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस द्वारा दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से आम नागरिकों को दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने, बाईक में तीन सवारी नहीं चलने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय में मोबाईल से बात न करने, नाबालिगों को वाहन चलाने नहीं देने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु आम लोगों को जागरूक किया गया।

माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश पर गुडसेमेरिटन के अंतर्गत रोड एक्सीडेंट में होने वाले आहत को सहायता करने हेतु समझाईश दिया गया और कभी भी सड़क दुर्घटनाओं को देखने पर तत्काल कंट्रोल रूम 9479193699 हाईवे पेट्रोलिंग 9479192474 को तत्काल सूचित करने हेतु कहा गया एवं घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाने की अपील भी किया गया। इस कार्यक्रम के संचालन में यातायात शाखा के प्रधान आरक्षक 313 अनुज एक्का, आरक्षक 46 जमुना राम, आरक्षक (चा.) 761 राजू राम, आरक्षक 154 सोहन साय पैंकरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।