बच्चों के स्कील डेव्लपमेंट के उद्देष्य से रक्षित आरक्षी केन्द्र जशपुर में चलाया जा रहा समर कैंप : सिंगिंग, म्यूजिक, हैंडराईटिंग, ड्राविंग, अंग्रेजी स्पोकन, कविता, वेस्ट मटेरियल से सामान बनाना जैसे स्किल की दी जा रही जानकारी

बच्चों के स्कील डेव्लपमेंट के उद्देष्य से रक्षित आरक्षी केन्द्र जशपुर में चलाया जा रहा समर कैंप : सिंगिंग, म्यूजिक, हैंडराईटिंग, ड्राविंग, अंग्रेजी स्पोकन, कविता, वेस्ट मटेरियल से सामान बनाना जैसे स्किल की दी जा रही जानकारी

May 15, 2023 Off By Samdarshi News

समर कैंप आज से प्रांरभ होकर आगामी लगभग 01 माह तक चलेगा

विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है,

कैंप में पुलिस विभाग के अतिरिक्त अन्य सभी बच्चे हो सकते हैं शामिल

समर कैंप प्रतिदिन प्रातः 06-10 बजे तक एवं संध्या के समय 04-07 बजे तक होगा आयोजित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर डी. रविशंकर (IPS) के मंशानुरूप एवं उनके दिशा-निर्देशन पर बच्चों के स्किल डेव्लपमेंट के उद्देष्य से रक्षित आरक्षी केन्द्र जशपुर के सभागार में दिनांक 15 मई से 12 जून तक समर कैंप चलाया जा रहा है। इस समर कैंप का शुभारंभ सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कश्यप के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रजव्वलित कर किया गया तथा छत्तीसगढ़ की राज्यगीत ”अरपा पैरी के धार“ भी गाया गया। इस दौरान उनके साथ प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चंद्राकर एवं रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन में श्रीमती मधु मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।

इस समर कैंप में पुलिस विभाग के अतिरिक्त अन्य सभी बच्चे सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा सिंगिंग, म्यूजिक, हैंडराईटिंग, ड्राविंग, अंग्रेजी स्पोकन, कविता, वेस्ट मटेरियल से सामान बनाना, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे स्किल की जानकारी दिया जा रहा है साथ ही आत्मरक्षा की दृष्टि से ताईक्वांडो के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। उक्त समर कैंप प्रतिदिन प्रातः 06-10 बजे तक एवं संध्या के समय 04-07 बजे तक आयोजित होगा जिसमें विभिन्न विषयों की जानकारी दिया जायेगा।

प्रशिक्षकों में श्री शेखर द्वारा सिंगिग क्लास लिया जायेगा, श्री विवेक पाठक द्वारा स्पोकन इंग्लिस की जानकारी दी जायेगा एवं अन्सू यादव द्वारा ताईक्वांडो,  सुश्री गायत्री बरेठ हैंडरायटिंग,सुश्री शशि साहू के द्वारा डांसिंग के बारे में जानकारी दिया जायेगा, साथ ही अन्य प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों के संबंध में जानकारी दिया जायेगा।