सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में स्वास्थ्य सूचकांकों पर प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

Advertisements
Advertisements

रिस्क्रेनिंग एवं एनसीडी पोर्टल में शत प्रतिशत एंट्री के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

संभावित प्रसव तिथि और उच्च जोखिम गर्भवतियों का चिन्हांकित कर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संध्या रानी टोप्पो के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का एक दिवसीय स्वास्थ्य सूचकांकों पर प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक रखा गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग में संचालित समस्त कार्यक्रमों का लक्ष्य के अनुरूप प्रगति के संदर्भ में स्वास्थ्य कर्मियों और मितानिन प्रशिक्षकों को प्रश्नोत्तरी समीक्षा किया गया।

जिला मुख्यालय जशपुर के सहायक एनसीडी नोडल श्री देवेन्द्र कुमार राठौर द्वारा प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र में जनसंख्या के 30 वर्ष पूर्ण हितग्राहियों को स्क्रीनिंग और बीपी शुगर हाइपरटेंशन, मुख कैंसर अन्य सर्वाइकल कैंसर को स्क्रीनिंग डाइग्नोस ट्रीटमेंट और फॉलोअप के पश्चात रिस्क्रेनिंग एवं उसका एनसीडी पोर्टल में शत प्रतिशत एंट्री के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक में एचडब्ल्यूसी के विभिन्न कार्यों सह आदर्श एच डब्ल्यू सी विकसित करने के संबंध में डॉ प्रमिता शर्मा हेल्थ एंड वेलनेस जिला कंसलटेंट जशपुर द्वारा बताया गया।  इस दौरान बीडीएम नरेंद्र श्रीवास वा एनसीडी ऑपरेटर कुमारी गुलापि पैंकरा के द्वारा सभी सूचकांकों पर समीक्षा किया और श्री ज्ञान दास महंत विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक कांसाबेल द्वारा स्वास्थ्य विभाग में संचालित सभी गतिविधियों का सतर्कता और सजगता के साथ लक्ष्य पूर्ति पर निर्देश दिया गया और संभावित प्रसव तिथि और उच्च जोखिम में चिन्हित गर्भवतियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। मितानिन प्रशिक्षकों को मितानिन जिला समन्वयक द्वारा उचित सहयोग देने के सख्त निर्देश दिए गए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!