सामूहिक अनाचार के मामले में दो आरोपी चंद घन्टे में हुए गिरफ्तार, थाना लुण्ड्रा द्वारा नाबालिग के मामले में गुंज अभियान चलाकर की गई त्वरित कार्यवाही, सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन किया गया बरामद.

सामूहिक अनाचार के मामले में दो आरोपी चंद घन्टे में हुए गिरफ्तार, थाना लुण्ड्रा द्वारा नाबालिग के मामले में गुंज अभियान चलाकर की गई त्वरित कार्यवाही, सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन किया गया बरामद.

May 16, 2023 Off By Samdarshi News

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने के दिये गये थे दिशा निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

सरगुजा : प्रार्थी द्वारा दिनाक 15 मई 23 को थाना आकर रिर्पोट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनाक 10 मई 23 को मेरी नाबालिग लड़की साप्ताहिक बाजार करने पास के गांव में गई थी, जो शाम को वापस आते समय दो लड़के गर्रा उर्फ धनेश्वर एवं शैलेष पैंकरा द्वारा मेरी नाबालिग लड़की को अकेला देखकर जबरन अपने दुपहिया वाहन में बैठाकर अन्यत्र स्थान ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर बारी बारी से अनाचार किये है। प्रार्थी के रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 51/23 धारा 363, 366(क), 376 (घ), 506 भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक अनाचार के मामले में गुंज अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे।  इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर धुवेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान विवेचना आरोपी गर्रा उर्फ धनेश्वर एवं शैलेष पैंकरा साकिन उदारी लुन्ड्रा की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक अनाचार की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन जप्त किया गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लुण्ड्रा उप निरीक्षक संदीप कौशिक, महिला आरक्षक प्रेमा मरावी, आरक्षक दीपक पाण्डेय, आरक्षक निरंजन बड़ा सम्मिलित रहे।