कोतबा नगर पंचायत में विभिन्न दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभाग के अधिकारियों की मीटिंग लेकर सड़क सुरक्षा के संबंध में संबंधितों को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश
May 17, 2023बैठक में पुलिस विभाग, PWD एवं नगर पंचायत के अधिकारी भी उपस्थित रहे
अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का निरीक्षण कर दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाकर संबंधित विभाग को कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया,
विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर आम रास्ता में समान रखकर व्यवसाय करने वालों एवं भवन निर्माण से संबंधित मटेरियल को रोड में रखने वालों को समझाईस देकर 03 दिवस के भीतर हटाने हेतु कहा गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा राम गोपाल गर्ग (IPS) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर (IPS) के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में दिनांक 17 मई को कोतबा नगर पंचायत में जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभाग के अधिकारियों की मीटिंग लेकर सड़क सुरक्षा के संबंध में संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस बैठक में पुलिस विभाग, PWD एवं नगर पंचायत के अधिकारी के साथ आम नागरिकगणभी उपस्थित रहे।
अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का निरीक्षण कर दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाकर संबंधित विभाग को कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। कोतबा के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर आम रास्ता में समान रखकर व्यवसाय करने वालों एवं कुछ लोगों द्वारा भवन निर्माण से संबंधित मटेरियल को रोड में रखना पाया गया, जिन्हें मौके पर जाकर सड़क दुर्घटना के संबंध में जानकारी देकर 03 दिवस के भीतर मटेरियल को हटाने हेतु कहा गया।
ततपश्चात दुर्घटनाजन्य क्षेत्र बैगा बहार पेट्रोल पंप के पास पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग यातायात टीम द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया जिसमें दुर्घटना का वास्तविक कारण का जानकारी प्राप्त कर क्षेत्र में स्टोपर, बारकोड लगाने, रोड में मार्किंग सफेद पट्टी एवं बरगद पेड़ की छटाई करने की हिदायत दिया गया। क्षेत्र के आमजनों से यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने हेतु कहा गया, जिससे कि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
बैठक में SDOP पत्थलगांव हरिश पाटिल, CMO कोतबा श्रीमती पुष्पा खलखो, रक्षित निरीक्षक जशपुर विमलेश देवांगन, PWD उप अभियंता ओम प्रकाश सिंह, सुकरीत सिंह सिदार जनपद अध्यक्ष पत्थलगांव, सुमित शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत कोतबा, नारायण प्रसाद साहू चौकी प्रभारी कोतबा, सागर अग्रवाल एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।