मोटर सायकल पर 60 पाव देशी प्लेन शराब बोरी मे रखकर निकला बेचनें पुलिस को लगी खबर, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

मोटर सायकल पर 60 पाव देशी प्लेन शराब बोरी मे रखकर निकला बेचनें पुलिस को लगी खबर, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

May 19, 2023 Off By Samdarshi News

अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही

अवैध शराब परिवहन करने में प्रयुक्त मोटर हीरो पैशन प्रो क्रमांक सीजी-11 एटी-3990 किया गया जप्त

आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

आरोपी रामेश्वर नायक निवासी पीपरसत्ती को दिनांक 19.05.23 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 19.05.23 को थाना अकलतरा में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोटमीसोनार से पीपरसत्ती तरफ एक व्यक्ति मोटर सायकल में भारी मात्रा में शराब बिक्री हेतु जा रहा है जिस पर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर अकलतरा पुलिस स्टाफ द्वारा दबिश दिया गया। ग्राम कोटमीसोनार से पीपरसत्ती मेन रोड मे मो.सा. में एक व्यक्ति आते हुये मिला जिसको रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम तामेश्वर नायक उम्र 35 वर्ष निवासी पीपरसत्ती का रहने वाला बताया गया जिसकी मो.सा. हिरो पैशन क्रमांक सीजी-11 एटी- 3990 में रखे प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 60 पाव देशी प्लेन शराब कुल 10.800 लीटर शराब बरामद किया गया।

जिस पर आरोपी तामेश्वर नायक के विरुध्द अपराध क्रमांक 275/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर दिनांक 19.05.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, सउनि अरुण कुमार सिंह, आरक्षक विरेश सिंह, अजय भानू एवं विवेक ठाकुर का योगदान रहा।