अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों एवं राहत राशि के प्रकरण पर आवश्यक कार्रवाई कर समय पर करें निराकरण : छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जशपुर में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली
May 19, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के द्वारा अनुसूचित जनजातियों के विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में विभागवार समीक्षा की।
आयोग के अध्यक्ष ने वनभूमि पट्टा, जाति प्रमाण पत्र तथा अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम- 1989 के तहत दर्ज प्रकरणों एवं प्रदाय किये जाने वाली राहत राशि की समीक्षा कर लंबित प्रकरण का आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण करने कहा। उन्होंने वन अधिकार पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के संधारण, देवालय में देवगुड़ी की स्थापना, औद्योगिक इकाईयों के भू-विस्थापितो के पुनर्वास, एकलव्य विद्यालय के सुव्यवस्थित संचालन के संबंध में जानकारी ली। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री अमृत टोप्पो, संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक श्री यू. डी. मिंज, जशपुर विधायक श्री विनय भगत, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्र यादव विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति के आयोग के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह ने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के द्वारा अनुसूचित जनजातियों के विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में विभागवार जानकारी ली तथा जन हितेषी योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए कहा। उन्होंने विभाग की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए जिला प्रशासन की सराहना कर बधाई दी तथा शेष कार्यों को भी बेहतर करने कहा। उन्होंने अनुसूचित जनजाति से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए योजनाओं की जानकारी लोगों को देने कहा। ताकि संबंधित पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ समय पर मिल सके।