दक्षिण पूर्व रेलवे : चक्रधरपुर मंडल के कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक के कारण निम्न गाड़ियों का परिचालन रहेगा प्रभावित

दक्षिण पूर्व रेलवे : चक्रधरपुर मंडल के कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के मध्य ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक के कारण निम्न गाड़ियों का परिचालन रहेगा प्रभावित

May 20, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 219 में सबवे लांचिंग हेतु ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है | इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा |

रद्द की गई गाड़ी  –

  1. दिनांक 24 मई 2023 को टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी |
  2. दिनांक 24 मई 2023 को टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी |

देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ –

  1. दिनांक 23 मई 2023 को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस, 07 घंटे देरी से रवाना होगी |
  2. दिनांक 23 मई 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, 03 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी |

गंतव्य से पहले समाप्त/रवाना होने वाली गाडियाँ –

  1. दिनांक 23 मई 2023 को राजेन्द्रनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, राउरकेला में समाप्त होगी तथा दिनांक 24 मई 2023 को 13287 दुर्ग- राजेन्द्रनगर के रूप में राउरकेला से रवाना होगी | इसप्रकार ये गाडियाँ 24 मई 2023 को राउरकेला-दुर्ग-राउरकेला के मध्य रद्द रहेगी |