जिला मुख्यालय जशपुर में आयोजित होने वाले कव्वाली कार्यक्रम में व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा ली गई शांति समिति की बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला मुख्यालय जशपुर में आयोजित होने वाले कव्वाली कार्यक्रम में व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा ली गई शांति समिति की बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

May 20, 2023 Off By Samdarshi News

बैठक में आमजनों की सुरक्षा एवं पार्किंग स्थल को लेकर विस्तृत चर्चा की गई

दिनांक 23.05.2023 एवं 24.05.2023 को जिला मुख्यालय में आयोजित हो रहा कव्वाली कार्यक्रम

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आगामी दिनांक 23.05.2023 एवं 24.05.2023 को जिला मुख्यालय जशपुर में कव्वाली कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें आस-पास सहित अन्य प्रांत के लोगों का आगमन होना है, इस पर दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यालय के शांति समिति के सदस्यों की मीटिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली गई। समिति के सदस्यों से उक्त कव्वाली कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करने हेतु कहा गया। उपस्थित प्रबुद्धजनों ने प्रशासन और पुलिस का पूरी तरह सहयोग करना बताये। उक्त कार्यक्रम के दौरान आवश्यक जगहों पर पुलिस बल लगाया जायेगा। लोक शांति प्रभावित करने वालों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 

लोदाम की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एन.ई.एस. कालेज ग्राउंड में, कुनकुरी की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग रणजीता स्टेडियम में मनोरा, डड़गांव की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग स्थल मटन मार्केट स्थित ग्रांउड में किया गया है।

बैठक में उमेश कुमार कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आई.एल. ठाकुर अपर कलेक्टर जशपुर, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानूप्रताप चंद्राकर, तहसीलदार जशपुर विकास जिंदल, विमलेश देवांगन रक्षित निरीक्षक जशपुर, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, शांति समिति से नितिन राय, राजकुमार ताम्रकार, मो. सरफराज आलम, मो. सब्बू कुरैशी, अभिषेक गुप्ता, मो. रफीक, रवि डनसेना, नितिश गुप्ता एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।