टसर कीट पालन स्वाभिमान से स्वावलंबन की ओर, कांसाबेल के हितग्राही टसर कीट पालन कर अर्जित कर रहे है अच्छा आमदनी, रेशम विभाग जशपुर लोगों की आर्थिक उन्नति हेतु कर रहा सार्थक प्रयास

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिले के विकास खण्ड कांसाबेल के अंतर्गत पीपीसी केन्द्र कांसाबेल में वर्ष 1979-80 में 72 हेक्टयर वन भूमि मे विभाग द्वारा साजा, अर्जूना टसर खाद्य पौधरोपन कराया गया है यहाँ ग्राम के 20 हितग्राही टसर कीट पालन कर अपना आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे है। ग्राम कांसाबेल के हितग्राहियों द्वारा कीटपालन कर अच्छा उत्पादन किया जा रहा है सीएसबी अम्बिकापुर द्वारा यहाँ के कीटपालक हितगाहियों को अच्छे स्व०डिम्ब समूह प्रदाय किया जाता है जिससे यहाँ के हितग्राहियों द्वारा उत्पादन कर अच्छा आमदनी अर्जित की जा रही है।

सहायक संचालक रेशम ने बताया कि यहाँ समूह में 05-05 का सदस्यों का ग्रुप है जो विगत कई वर्षो से कीटपालन कर रहे है यहा का कोसाफल निर्धारित मूल्य में विक्रय होता है विजय किण्डो द्वारा प्रथम फसल में 19050 नग कोसाफल का उत्पादन किया जिसकी राशि लगभग 38100 रूपये है व द्वितीय फसल में 18039 नग कोसा उत्पादन किया जिसकी राशि 36078 रूपये आय अर्जित कियें इस प्रकार प्रति व्यक्ति का वार्षिक आय लगभग 74178 रूपये हुआ है पीपीसी केन्द्र कांसाबेल के सेल्फ हेल्फ के माध्यम से हितग्राहियों को कोसाफल की राशि चेक द्वारा भुगतान किया जाता है।

यहाँ के हितग्राहियों के द्वारा कोसाफल उत्पादन कर अच्छा आय अर्जित किया जा रहा है कोसाफल उत्पादन कर यहाँ के हितग्राहियों को आर्थिक लाभ मिल रहा है एवं सामजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है इस प्रकार से अन्य  योजनाओं से ग्रामोद्योग संचालनालय रेशम प्रभाग द्वारा नीचे स्तर के लोगों को उनकी आर्थिक विकास हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!