जशपुर जिले में रैपिड रिस्पांस मैकेनिज्म टीम गठित : सोशल मीडिया, टी.व्ही. चैनलों, समाचार वेब पोर्टल एवं विभिन्न समाचार पत्रों की खबरों पर रखी जाएगी निगरानी
May 22, 2023टीम प्रसारित गलत एवं निराधार आपेक्षों की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करेंगी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार सोशल मीडिया, टी.व्ही. चैनलों, समाचार वेब पोर्टल एवं विभिन्न क्षेत्रीय समाचार पत्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा भारत निर्वाचन आयोग के संबंध में प्रसारित गलत एवं निराधार आपेक्षों की सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु रैपिड रिस्पांस मैकेनिज्म टीम गठित की गई है। गठित टीम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर डॉ. रवि मित्तल अध्यक्ष, अपर कलेक्टर जशपुर श्री ईश्वर लाल ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर जशपुर व ईव्हीएम नोडल अधिकारी श्री बालेश्वर राम, ई-रोल नोडल अधिकारी विधान सभा 12 जशपुर एसडीएम जशपुर, विधान सभा 13 कुनकुरी एसडीएम कुनकुरी, विधान सभा 14 पत्थलगांव एसडीएम पत्थलगांव एवं मीडिया सेल नोडल अधिकारी सहायक संचालक जिला जनसंपर्क अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
गठित टीम के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालयों में गठित इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया एवं जिला स्तर पर गठित तीव्र प्रतिक्रिया तंत्र समिति के माध्यम से प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित भ्रामक समाचार खंडन मीडिया के समस्त माध्यमों में प्रकाशित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा।