जशपुर कलेक्टर ने राजस्व विभाग की ली समीक्षा बैठक, सर्व एसडीएम को चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक लेने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली और राजस्व की लंबित प्रकरण, बंटाकन, सीमांकन, नांमातरण, आरबीसी 6-4 के प्रकरण, मुआवजा वितरण, भू-अर्जन के प्रकरण, खाता विभाजन, स्वेच्छा अनुदान और भूमि-आबंटन समीक्षा किए और आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए साथ ही राजस्व से संबंधित प्रकरण का समय सीमा में निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, सभी एसडीएम और राजस्व अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को समय-सीमा में राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सर्व एसडीएम को चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक लेने निर्देश दिए तथा आगजनी एवं आपातकालीन के दौरान अग्निशमन की गाड़ियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए जिससे आपातकालीन समय में बेहतर सेवा दी जा सके। उन्होंने ज्यादातर आगजनी की घटनाएं शॉर्ट सर्किट के कारण होते हैं तथा बिजली विभाग को वायरिंग व्यवस्था व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा सुविधा बेहतर हो इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने एवं बैठक आयोजित करने निर्देशित किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!