जशपुर जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए किया जाएगा विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम, योगाभ्यास के लिए प्रशिक्षकों दिया जा रहा है प्रशिक्षण

जशपुर जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए किया जाएगा विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम, योगाभ्यास के लिए प्रशिक्षकों दिया जा रहा है प्रशिक्षण

May 24, 2023 Off By Samdarshi News

प्रशिक्षार्थियों को ट्रैकसूट और योगा मेट प्रदान किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम परियोजना के तहत् प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान से संचालित कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल उपस्थित हुए। कलेक्टर ने प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संवर्धन के साथ आप अपने पैरों में खड़े होकर स्वास्थ्य संवर्धन का अधिकाधिक लाभ दे सकने में समर्थ हो सकते हैं। संचालित कार्यक्रम में राज्य परियोजना समन्वयक श्रीमती ज्योति साहू के मार्गदर्शन में प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तत्पश्चात कैलेण्डर का विमोचन किया गया एवं ट्रेकसूट और योगा मेट सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सुचिता मिंज, यूनिसेफ के डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. अक्षय तिवारी, छ.ग. योगाभ्यास के प्रभारी रविकांत, राज्य परियोजना समन्वयक श्रीमती ज्योति साहू एवं जिला योग शिक्षक उपस्थित थे।