जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी कर 21 लाख की ठगी करने के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता : थाना गांधीनगर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर महिला आरोपी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !
May 25, 2023पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सम्पति सम्बन्धी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने दिए गए हैं दिशा निर्देश
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा
अंबिकापुर/गांधीनगर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया चंद्रकांती भगत साकिन बनारस रोड गांधीनगर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि लता खुटे साकिन गांधीनगर द्वारा प्रार्थिया से 19 डिसमील जमीन बेचने की बात करते हुए 5 लाख रुपये अग्रिम राशी लेकर नोटरी के समक्ष अनुबंध किया गया था। लता खुटे द्वारा जमीन की चौहद्दी एवं अनुमति लेने की बात बोलकर पुनः अलग-अलग किस्तों में 16 लाख रुपय आवेदकों से ली एवं जमीन रजिस्ट्री करने पर टाल-मटोल कर रही थी। जो प्रार्थिया द्वारा जमीन रजिस्ट्री में टाल-मटोल करने पर शंका होने पर जमीन के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री होना पाया गया। जो लता खुटे द्वारा प्रार्थिया एवं अन्य लोगों से जमीन रजिस्ट्री करने की बात बोलकर धोखाधड़ी कर कुल 21 लाख रुपये की ठगी कारित किया गया हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपिया के खिलाफ थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 176/23 धारा 420, 467, 468 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में संपत्ति संबंधी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस श्री चिराग जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपिया की पता-तलाश की जा रही थी।
विवेचना के दौरान पाया गया कि आरोपिया लता खुटे साकिन गांधीनगर द्वारा धोखाधड़ी कर गंगापुर के 19 डिसमिल भूमि को अपना बताकर आवेदिका को 33 लाख रूपये में विक्रय करने का अनुबंध कर अलग-अलग किस्तों में कुल 21 लाख रुपये की ठगी आवेदिका से की गई हैं। प्रकरण सदर के आरोपिया की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर प्रार्थिया के साथ जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी कर 21 लाख रुपये की ठगी कारित करना स्वीकार किया गया हैं। मामले की आरोपिया लता खुटे साकिन गांधीनगर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, उपनिरीक्षक विजय दुबे,सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, आरक्षक अमृत सिंह, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, आरक्षक प्रविन्द्र सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, आरक्षक पवन यादव, सैनिक अनिल साहू सम्मिलित रहे।