जशपुर जिले में हर घर दस्तक अभियान के अन्तर्गत किया जाएगा शत् प्रतिशत् कोविड टीकाकरण

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर ने कहा छुटे हुए प्रथम एवं द्वितीय डोज के हितग्राहियों का चिन्हांकन कर टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण निर्धारित अवधि में पूर्ण करें

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं संक्रमण के रोकथाम हेतु हर घर दस्तक अभियान की शुरूवात की गई है।  जिसका उद्देश्य 03 से 30 नवम्बर 2021 तक कोविड टीकाकरण प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के कवरेज में गति लाना है एवं जिले में 29 एवं 30 नवम्बर 2021 को कोविड टीकाकरण तिहार के रूप में आयोजित कर प्रत्येक दिवस 1 लाख, कुल दो लाख लोगों का टीकाकरण किया जाना है।

इस हेतु कलेक्टर ने निर्देश में आंशिक संशोधन करते हुए कहा है कि  कोविड टीकाकरण के लिये अधिक से अधिक टीकाकरण दल (50 से 100 हितग्राही पर) या टीकाकरण टोली के साथ साथ प्रचार टोली पूर्व निर्धारित दल में से गठित किये जायें।  जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर स्थित एन.सी.सी, एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं को गांव व शहरी क्षेत्र में छुटे हुये प्रथम डोज एवं ड्यू द्वितीय डोज के हितग्राहियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के कार्य में लगाया जाये। जिले के प्रतिष्ठित नागरिक जनप्रतिनिधि, धर्म गुरू, समाज प्रमुख, प्रतिष्ठित चिकित्सकों, महिला स्वसहायता समूहों, एन.जी.ओ. का सहयोग कोविड टीकाकरण के कार्य में लिया जाये।  क्षेत्रिय हाट बाजारों में कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाये। सोशल मिडिया का उपयोग वैक्सीन के प्रति उपजे अफवाह को रोकने के लिये उपयोग किया जाये।  टीकाकरण करा चुके व्यक्तियों का सकारात्मक अनुभव की जानकारी आम लोगों में साझा किया जाये। 

उन्होंने कहा  कि वर्तमान में जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है तथा आवश्यकता अनुरूप राज्य से और वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जायेगी। पूर्ण टीकाकरण हेतु प्रत्येक ग्राम में अर्न्तविभागीय दल गठित 29 नवम्बर 2021 को 50 प्रतिशत घरों में तथा 30 नवम्बर 2021 को शेष 50 प्रतिशत् घरों में दस्तक देकर सभी ग्रामों में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित किया जावे। उक्त दोनो दिवसों में किसी भी स्थिति में कोई घर छुटने ना पाये इसका विशेष ध्यान रखा जावे।

कलेक्टर ने इसके लिए ग्राम, ग्राम पंचायत, शहरी वार्डवार अनुसार कार्ययोजना तैयार कर शत प्रतिशत् टीकाकृत करने के निर्देश दिए है।  उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोविड टीकाकरण महाअभियान की निगरानी एवं मॉनिटरिंग के साथ-साथ शत् प्रतिशत् उपलब्धि प्राप्त करने की जिम्मेदारी की होगी। इस संबंध में अपने अनुविभागीय अधिकारी  के अन्तर्गत आने वाले समस्त विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों से आवश्यक समन्वय स्थापित करें। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपनद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी  को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने विकासखंण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायतों, नगर पंचायत क्षेत्र में खंड चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर टीकाकरण दल 50 से 100 हितग्राही पर या टीकाकरण टोली के साथ साथ प्रचार टोली पूर्व निर्धारित दल में से गठित करें।  इसमें दलनेता पंचायत सचिव या वरिष्ठ शिक्षक को रखा जा सकता है बाकी तीन सदस्य पटवारी, कृषि विभाग, मितानीन एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ता को शामिल करने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि प्रचार टोली का कार्य संबंधित क्षेत्र में छूटे हुए प्रथम एवं द्वितीय डोज (ड्यू) के हितग्राही का चिन्हांकनकर सूची तैयार करना एवं टीकाकरण दिवस में सत्र स्थल पर लाकर, शतप्रतिशत टीकाकरण कराना है। पांच से दस पंचायत में एक सुपरवाइजर बनाया जाय जो प्रत्येक गतिविधि का निगरानी करेगा। महाअभियान में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने की अपील की है।  उन्होंने कहा कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी अपने विकास खंड के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में पूर्व निर्धारित अनुसार एवं आवश्यकतानुसार टीकाकरण सत्र आयोजित करने हेतु टीकाकरण कर्मी, सत्यापनकर्ता, वेक्सीन एवं अन्य लॉजिस्टिक की उपलब्धता एवं शत् प्रतिशत् टीकाकरण का कोविन में एन्ट्री सुनिश्चित कर सुरक्षित टीकाकरण सत्र संपादित कराने की पूर्ण जिम्मेदारी एवं समस्त मितानीन, क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से ड्यू हितग्राहियों को टीकाकरण दिवस की जानकारी देना।

साथ ही तहसीलदार राजस्व विभाग सभी पंचायतों, ग्राम, शहरी वार्ड में कोटवार एवं अन्य माध्यम से अभियान के प्रचार प्रसार एवं अपने अपने क्षेत्र में सम्पादित टीकाकरण की मॉनिटरिंग कर शत् प्रतिशत् टीकाकरण की जिम्मेदारी रहेगी। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं एन.सी.सी.,एन.एस.एस. के छात्र, छात्राओं को गांव व शहरी क्षेत्र में छुटे हुये प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के हितग्राहियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के कार्य में लगागें तथा महाभियान में आवश्यक सहयोग एवं टीकाकरण से छूटे हुए शिक्षक एवं उनके परिवार के सदस्यों को शतप्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ग्रामवार छुटे हुये प्रथम एवं द्वितीय डोज के सभी हितग्राहियों का सूची तैयार कर अपने अधिनस्त कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र के लोगों का शत् प्रतिशत् टीकाकरण कराने में सहयोग देंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!