तपकरा में व्यापारी संगठन, पुलिस, राजस्व और विद्युत विभाग की संयुक्त बैठक हुई सम्पन्न : तपकरा बस स्टैण्ड में सी.सी.टी.वी कैमरा लगाने के संबंध में की गई चर्चा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

फरसाबहार विकासखण्ड के तपकरा रेस्ट हाउस में आज व्यापारियों, तहसीलदार, थाना प्रभारी, बिजली विभाग और लोक निर्माण विभाग के साथ संयुक्त बैठक हुई। बैठक में फायर नियम, रोड पर अतिक्रमण, दुकानों में सीसीटीवी कैमरा, बिजली के तारो को लोड के हिसाब से रखने और विशेष दिन को आंगनबाड़ी में जाकर कार्यक्रम करने के संबंध में चर्चा किया गया। इस दौरान व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, तपकरा टी.आई कौर बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में व्यापारियों द्वारा तपकरा बस स्टैण्ड में पुलिस विभाग की ओर से सीसीटीवी कैमरा  लगाने हेतु सुझाव दिया गया है। ताकि बस स्टैण्ड में असमाजिक तत्वों के गतिविधियों पर पुलिस विभाग द्वारा नियंत्रण किया जा सके।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!