जशपुर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर संविदा पदस्थापना हेतु काउंसिलिंग 29 मई को

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला जशपुर के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का उप. स्वास्थ्य केन्द्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की पदस्थापना के लिये 06 माह सीएचओ सर्टिफिकेट कोर्स से संबधित कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में अध्ययनरत कुल 32 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। तथा ऐसे अभ्यर्थि जिनका प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद दिसम्बर 2022 में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुये हैं। जिनका परीक्षा परिणाम इगनू द्वारा जारी किया जाना अपेक्षित है।

उक्त अभ्यर्थियों को अस्थायी संविदा पदस्थापना किये जाने हेतु काउंसिलिंग कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर में प्रातः 09.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें अभ्यर्थियों को 10वीं, 12वीं, शैक्षणिक योग्यता की सभी वर्षों की अंकसूची, नर्सिंग कौंसिल में जीवित पंजीयन, आधार कार्ड, परिचय पत्र जाति एवं निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य शैक्षणिक आवश्यक दस्तावेज की मूल एवं 01 प्रति स्व सत्यापित फोटोकॉपी सहित संबंधित अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है। काउंसिलिंग हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची जिले के वेबसाइट  www.jashpur.nic.in में देखी जा सकती है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!