नशे के कारोबार पर थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही : 20 हजार रूपये कीमत के नशीले इंजेक्शन सहित दो आरोपी गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी की गई जप्त !

नशे के कारोबार पर थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही : 20 हजार रूपये कीमत के नशीले इंजेक्शन सहित दो आरोपी गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी की गई जप्त !

May 28, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों के कब्जे से 30 नग एविल इंजेक्शन एवं 30 नग Buprerays इंजेक्शन कुल 60 नग नशीली इंजेक्शन किया गया जप्त

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर/रविन्द्रनगर : पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में बीते दिन थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम संजयनगर मेन रोड नेशनल हाईवे 43 किनारे 2 व्यक्ति स्कूटी में अम्बिकापुर से अपने पास नशीली मादक पदार्थ इंजेक्शन रखकर बिक्री हेतु रविन्द्रनगर की ओर जा रहे है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर स्कूटी सहित जगरनाथ साहू पिता मेघनाथ प्रसाद साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मणिपुर, थाना मणिपुर जिला सरगुजा व मुकेश राजवंशी पिता निखिल राजवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रविन्द्रनगर, थाना जयनगर को पकड़ा। जिनके कब्जे से 30 नग एविल इंजेक्शन एवं 30 नग Buprerays इंजेक्शन कुल 60 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 हजार रूपये है। मामले में नशीले इंजेक्शन एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई राकेश यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश्वर वर्मा, आरक्षक राजकुमार पासवान, आरक्षक विकास मिश्रा, आरक्षक नीरज झा, आरक्षक रमेश कसेरा व आरक्षक नीरज सिंह सक्रिय रहे।