छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप ने 14 करोड़ से अधिक सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया भूमिपूजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप ने आज नारायणपुर प्रवास के दौरान जिले की बहुप्रतिक्षित मांग नारायणपुर जिले के बखरूपारा से नया बस स्टैंड मुख्य मार्ग चौड़ीकरण पुल-पुलिया सहित जिसकी लागत 11 करोड़ 9 लाख और नारायणपुर बस स्टैंड से नया रेल्वे लाईन पहुंच मार्ग जिसकी लागत 3 करोड़ 9 लाख से अधिक का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में विकास के अनेकों काम किये जा रहे हैं। जिले की जनआकांक्षाओं के अनुरूप आज इस कार्यक्रम के दौरान इन सड़कों का चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल के अलावा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री शाक्या के अलावा लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!