21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता, सांसद, संसदीय सचिव, विधायक और महापौर ने किया शुभारंभ

November 25, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जगदलपुर, राज्यस्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ आज जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित समारोह में किया गया। 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ बस्तर सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, नारायणपुर विधायक व हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपस्थित अतिथियों ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलों में शामिल होने और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। इसके साथ ही खेलों में परिणामों से अधिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

उल्लेखनीय है कि 25 से 28 नवम्बर तक आयोजित राज्यस्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत जगदलपुर में तैराकी, वाटर पोलो और योग प्रतियोगियाएँ आयोजित की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के 05 खेल जोन से लगभग 500 खिलाड़ी और अधिकारी भाग ले रहे हैं।