जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित की गई सुपोषण चौपाल, पालकों को दी गई पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी.

जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित की गई सुपोषण चौपाल, पालकों को दी गई पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी.

June 1, 2023 Off By Samdarshi News

बच्चों का नियमित वजन, टीकाकरण एवं रेडी टू ईट का उपयोग करने के लिए किया गया प्रेरित

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : महिला बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण चौपाल मनाया गया और बच्चों के पालकों को पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिदिन के खान-पान में हरी साग-सब्जियों को अधिक से अधिक से उपयोग करने की सलाह दी गई। सुपोषण चौपाल के अंतर्गत कुपोषित बच्चों का वजन किया गया और उन बच्चों का विशेष ध्यान देकर सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में कांसाबेल विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र बथानटोली, पोंगरों, कुनकुरी विकासखण्ड के गिनाबहार, सुकबासुपारा, हर्राडाड़, आंगनबाड़ी केन्द्र कदमटोली, फरसाबहार विकासखण्ड के स्कूलपारा, बेलडीपा और पत्थलगांव विकासखण्ड के नाकापारा में सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया और बच्चों का नियमित वजन, टीकाकरण एवं रेडी टू ईट फूड का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सभी पालकों को अपने घरों में पोषण वाटिका बनाकर उसमें हरी साग-भाजी लगाने और प्रतिदिन भोजन के साथ सेवन करने की समझाईश दी गई।