सहेलियों के साथ नाटक देखने गई नाबालिग घर वापस नही लौटी, परिजनों ने पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट, नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
November 26, 2021पुलिस चौकी कोतबा थाना बागबहार में आरोपी सुनील राम मुण्डा उम्र 26 वर्ष निवासी बंगलापारा लैलूंगा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 145/2021 धारा 363, 366(क),376, 376(2) भादवि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी कोतबा क्षेत्र का प्रार्थी दिनांक 25-11-2021 को चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 20-11-2021 की शाम लगभग 7ः00 बजे अपनी सहेलियों के साथ नाटक देखने ग्राम-झिमकी गई थी, उसकी सहेलियॉं नाटक देखकर वापस आ गई लेकिन उसकी पुत्री घर वापस नहीं आई, दो-तीन पता तलाश करने पर दिनांक 24-11-2021 को पता चला कि बंगलापारा लैलूंगा का सुनील राम मुण्डा बहला फुसलाकर उसकी पुत्री को ले गया है। सूचना मिलने पर प्रार्थी अपनी पुत्री को लेने आरोपी सुनील मुण्डा के घर गया किन्तु आरोपी उसे लाने नहीं दिया और उसकी पुत्री घर से नहीं निकली। रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि. का प्रथम दृष्टया अपराध पाये जाने पर चौकी कोतबा थाना बागबहार में कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी सुनील राम मुण्डा के घर जाकर अपहृता नाबालिग लड़की को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया तथा अपहृता के दिये कथनानुसार आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने घर बंगलापारा लैलूंगा ले गया और पत्नी बनाकर रखा। पीड़िता के कथानुसार प्रकरण में धारा 366 (क), 376, 376(2) भादवि. 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई एवं आरोपी सुनील राम मुण्डा उम्र 20 वर्ष निवासी बंगलापारा लैलूंगा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 26-11-2021 को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं अपहृता को बरामद करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी-कोतबा के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा है।