अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही : संयुक्त टीम द्वारा कुल 220 लीटर महुआ शराब की गई बरामद, 3750 किलोग्राम लहान बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरीके से किया गया नष्टीकरण, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
June 1, 2023अवैध शराब बिक्री करने वालों पर जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही, उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
आरोपी अमित से 25 लीटर, सुदर्शन से 20 लीटर एवं हीरालाल से 25 लीटर महुआ शराब बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : अवैध शराब बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से दिनांक 01 जून 2023 को उप पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर परमा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापामार कार्यवाही की गई। जिनके द्वारा लतेलपारा बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह में दबिश दी गई, जहाँ आरोपी अमित से 25 लीटर एवं सुदर्शन निवासी लतेलपारा से 20 लीटर शराब बरामद कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई एवं लतेलपारा बम्हनीडीह में लावारिस स्थिति में पड़ी 70 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
इसी प्रकार थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम घिवरा में अवैध शराब बिक्री होने की सूचना प्राप्त होने पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ आरोपी हीरालाल के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई एवं ग्राम घिवरा में लावारिस स्थिति में पड़े 50 लीटर तथा सबरिया डेरा बिर्रा में लावारिस स्थिति में पड़े 30 लीटर महुआ शराब को बरामद किया गया।
साथ ही विशेष अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा लतेलपारा बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह से 1600 किलोग्राम लाहन बरामद किया गया तथा थाना थाना बिर्रा के ग्राम घिवरा से 1400 किलोग्राम एवं सबरिया डेरा से 750 महुआ लाहन बरामद कर विधिवत मौके पर नष्टीकरण किया गया। विशेष अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा कुल 220 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया एवं 3750 किलोग्राम लहान बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण किया गया।
विशेष अभियान में पुलिस विभाग के उप पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर परमा, निरीक्षक रामकुमार जैन, उपनिरीक्षक सनत कुमार मात्रे एवं आबकारी विभाग के मुकेश पाण्डेय, दिलीप प्रजापति, महेश राठौर, सुरेश कौशिल, घनश्याम प्रधान तथा आबकारी एवं पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।