भारतीय रेडक्रास सोसायटी की बैठक सम्पन्न : कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और आम नागरिकों से रेडक्रॉस में आजीवन सदस्यता ग्रहण करने की अपील की

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

राज्यपाल एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी छ.ग. के निर्देशानुसार श्री एम.के. राउत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव की अध्यक्षता में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के साथ विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आज रेडक्रास सोसायटी की  बैठक आयोजित की गई। विडियो कान्फ्रेंस में श्री एम.के. राउत द्वारा सदस्यता हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के लिए चर्चा की गई। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत को रेडक्रास के सदस्य बनाते हुए अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर की प्रशंसा की। बैठक मे एजेन्डा अनुसार शव वाहन एम्बुलेंस क्रय करने, मेडिकल स्टोर, फर्स्ट एड प्रशिक्षण आयोजित, नशा मुक्ति केन्द्र स्थापित, टी.बी. मरीजों को पौष्टिक पोषण आहार प्रदाय करने एवं सदस्यता अभियान चलाने हेतु विषयों पर चर्चा की गयी। कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों को रेडक्रास की आजीवन सदस्यता लेने प्रोत्साहित किया। बैठक पश्चात कलेक्टर द्वारा सभी हाई स्कूल व हायर सेकण्ड्री स्कूलों में फर्स्ट एड प्रशिक्षण आयोजित, जिला चिकित्सालय में शव वाहन उपलब्ध कराने, नशा मुक्ति केन्द्र स्थापित एवं शासकीय दिव्यांग स्कूल पेण्ड्री में स्कूल बस उपलब्ध कराने के लिए रेडक्रास सोसायटी एवं समाज कल्याण के माध्यम से कार्य करने हेतु निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.पी. वैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वंदना सिसोदिया, उप संचालक समाज कल्याण श्री टी पी भावे, डॉ अनिल जगत, डी पी एम श्री उत्कर्ष तिवारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

स/क्र

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!