मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों के कब्जे से तीन मोटर साइकल की गई बरामद, आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379, 34 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
June 2, 2023आरोपी चन्दन बाबा एवं विनय बाल्मिकी दोनों निवासी बेलदार पारा को दिनाँक 01 जून 2023 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में
आरोपियों द्वारा थाना चाम्पा क्षेत्र के कोसमन्दा एवं जिला रायगढ़ क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01 जून 2023 को थाना चाम्पा पुलिस स्टाफ पेट्रोलिंग एवं जुर्म जरायम पतासाजी हेतु भोजपुर तरफ रवाना हुए थे, जिनको देखकर एक मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति भागने लगे। जिसको चाम्पा पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जिनको पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम चन्दन बाबा उर्फ भाऊ एवं दूसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम विनय बाल्मीकि दोनों निवासी बेलदार पारा चाम्पा का बताया गया।
जिनसे मोटर साइकिल के सम्बंध में पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को 20-25 दिन पूर्व ग्राम कोसमन्दा के पास से चोरी करना और माह अगस्त 2022 में खरसिया क्षेत्र से एक होंडा साइन मोटर सायकल तथा एक डिस्कव्हर मोटर सायकल चोरी कर अपने कब्जे में रखना बताया गया। आरोपी चंदन बाबा उर्फ भाऊ उम्र 20 वर्ष निवासी बेलदार पारा चाँपा के कब्जे से एक नग हिरो एच.एफ. डिलक्स मोटर साइकिल बिना नम्बर, चेचिस नम्बर MBLHARO57H4601701 कीमत 15,000/-रुपये तथा विनय बाल्मिकी उर्फ नेपाली बाल्मिकी उम्र 27 वर्ष निवासी बेलदार पारा के कब्जे से एक नग होण्डा मोटर सायकल बिना नम्बर चेचिस नम्बर ME4JC36NJE 7095052 कीमत 25000/- रूपये, एक नग डिस्कव्हर मोटर साइकिल बिना नम्बर चेचिस नम्बर HD2A15AY4JWF28719 कीमत 20,000/-रूपये जुमला कुल कीमत 60,000/-रूपये बरामद किया गया।
आरोपी चन्दन बाबा एवं विनय बाल्मिकी दोनों निवासी बेलदार पारा के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379, 34 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर दिनाँक 01 जून 2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार एवं चाम्पा पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।