जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के 140 शिक्षित युवाओं को सहायक शिक्षक के पद पर मिली नियुक्ति

Advertisements
Advertisements

शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय प्राथमिक शालाओं में काऊंसलिंग के माध्यम से किया गया पदांकन

जशपुर विधायक एवं कलेक्टर ने नव पदस्थ शिक्षकों को बधाई देकर बेहतर सेवा देने दी शुभकामनाएं

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर विधायक विनय भगत एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की उपस्थिति में जिले के शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय प्राथमिक शालाओं में कुल 140 विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के शिक्षित युवाओं का काऊंसलिंग के माध्यम से पदांकन किया गया है। इस दौरान विधायक  एवं कलेक्टर ने नवनियुक्त सहायक शिक्षकों को बधाई दी तथा बेहतर टीचिंग कार्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा समाज के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के शिक्षित युवाओं को उनकी पात्रतानुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत् शिक्षा विभाग द्वारा  कुल 142 विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित चयनित युवाओं को छ.ग. शासन के नियमानुसार 03 (तीन) वर्ष की परिवीक्षा अवधि में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति आदेश जारी किया गया था।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!