संविधान दिवस: जशपुर जिले के कार्यालयों में हुए कई कार्यक्रम, जशपुर विधायक ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ

November 26, 2021 Off By Samdarshi News

जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारिायों द्वारा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया संविधान दिवस

विधायक एवं कलेक्टर ने अम्बेडकर चौक पर सोलर हाईमास्ट लाईट लगाने का किया भूमिपूजन

जिला कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस, उद्देश्यिका का किया गया वाचन

संविधान दिवस पर सभी पुलिस कार्यालयों में लिए गए शपथ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर.  संविधान दिवस के अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत एवं कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल द्वारा जशपुर नगरीय क्षेत्र के सिटी कोतवाली थाना के निकट स्थित भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत के.एस. मण्डावी, अपर कलेक्टर आई.एल. ठाकुर, एसडीएम जशपुर बालेश्वर राम, सूरज चौरसिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

विधायक श्री भगत ने नगरवासियो को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा  कि देश में आज के दिन वर्ष 1949 को संविधान को अपनाया गया था। उन्होने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान को अपने जीवन में अंगीकृत एवं आत्मार्पित करने के लिए प्रस्तावना का शपथ दिलाया। इस दौरान विधायक श्री भगत एवं कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा अम्बेडकर चौक पर सोलर हाईमास्ट लाईट लगाने के लिए भूमिपूजन किया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सोलर हाईमास्ट लाईट लगाने के कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। सहायक अभियंता क्रेडा श्री संदीप बंजारे ने बताया कि 900 वॉट क्षमता की सोलरहाई मास्ट लाईट जिसकी ऊंचाई 09 मीटर, एवं 30 वॉट क्षमता के 6 नग लाईट लगाई जाएगी। जिससे पूरा चौक रोशन हो जाएगा।

जिला कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस, उद्देश्यिका का किया गया वाचन

जशपुर. जिला कार्यालय जशपुर में आज संविधान दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर ने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए समस्त अधिकारियो-कर्मचारियों के समक्ष संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। वाचन में उपस्थित लोगों ने भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व, सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष्य लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरीमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृंढ संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

संविधान दिवस पर आज सभी पुलिस कार्यालयों में लिए गए शपथ

जशपुर. संविधान दिवस के अवसर पर आज  जिले के सभी पुलिस कार्यालय थानों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के रूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया था। इस दौरान संविधान की प्रस्तावना का पठन कराया गया। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।