जशपुर कलेक्टर ने पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी, रेशम, कृषि, केवीके, जल संसाधन विभाग की ली समीक्षा बैठक : विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलानें दिए निर्देश  

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में , पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, रेशम विभाग तथा केवीके, जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को शासन की योजना के क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को शासन के विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दिलाने निर्देशित किया।

कलेक्टर ने उद्यान विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी ली तथा  योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए। उन्होंने विभाग अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने कहा। उन्होंने धान के बदले लीची, नाशपाती सहित अन्य फसलों को लगाने निर्देशित किया। उन्होंने ग्रीन हाउस, शेडनेट, पोली हाउस के माध्यम से खेती किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।  उन्होंने गौठान में मल्टी एक्टिविटी जानकारी ली एव मल्टीएक्टीविटी के तहत पशुपालन, मछलीपालन, मुर्गीपालन, बकरी पालन, बतख पालन जैसी गतिविधियां बढ़ावा  देने कहा। उन्होंने पशुपालन विभाग से पशुओं से संबंधित बीमारियों की जानकारी ली तथा बीमारियों के लक्षण अनुसार बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं टीकाकरण आदि करने निर्देशित किया और गौठान में टीकाकरण की गतिविधियां नियमित संचालित करने कहा। उन्होंने मत्स्य पालन विभाग से विभागीय योजनाओं की जानकारी ली तथा योजनाओं लाभ अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने निर्देशित किया। उन्होंने पंचायत वार चयनित तालाब की जानकारी ली तथा मत्स्य पालन के लिए प्रशिक्षण देने कहा । उन्होंने कृषि विभाग से बीज भंडारण एवं वितरण की जानकारी ली और कार्य  में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मिलेट्स, कोदो कुटकी अनाज, दलहन,तिलहन, केसीसी की प्रगति की जानकारी ली एवं बेहतर कार्य के लिए  कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्मी कंपोस्ट उठाव की व्यवस्था में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने केवीके के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जल संसाधन विभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा सूची उपलब्ध कराने कहा। कलेक्टर ने  विभाग में अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों एव अच्छे किसान, किसान मित्र एवं ऐसे किसान जो एक-दो साल में कृषि क्षेत्र में कृषि कर बेहतर लाभ अर्जित किया है चिन्हित कर उन्हें सम्मानित करने  निर्देशित किया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!