जशपुर जिले के फर्साजुनवाईं पंडरीपानी गौठान में बहुउद्देशीय पशु उपचार शिविर का हुआ आयोजना

जशपुर जिले के फर्साजुनवाईं पंडरीपानी गौठान में बहुउद्देशीय पशु उपचार शिविर का हुआ आयोजना

June 3, 2023 Off By Samdarshi News

शिविर में पुश उपचार, औषधि वितरण, बधियाकरण, टीकाकरण, कृमिनाशक दवापान, डिटिकिंग कार्य किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, घुरूआ, गरूआ अऊ बाडी योजना अंतर्गत जिले के समस्त गौठानों में बहुउद्देशीय पशु उपचार शिविर का आयोजन कर चिकित्सा, टीकाकरण, डीवर्मिंग और बधियाकरण कार्य संपादित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में ग्राम फर्साजुनवाईं और पंडरीपानी गौठान में  विभाग द्वारा पशु उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 09पशु उपचार, 95 औषधि वितरण, 05 बधियाकरण, 95 टीकाकरण, 165कृमिनाशक दवा पान (डीवर्मिंग), 45डिटिकिंग कार्य संपादित किया गया। विभाग के अधिकारियों  ने समस्त पशु पालकों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया गया है।