भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का किया जाएगा बचाव-जिला न्यायाधीश संतोष शर्मा
June 3, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा मुख्य न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार
अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का बचाव किया जा रहा है जिसमें विगत दिनों में लगभग 8 से भी अधिक बच्चों का बचाव किया गया है।वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स के द्वारा नालसा की योजनाओं के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।जिसकी कड़ी में नालसा की “बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना और सालसा की “प्रयास योजना” के अंतर्गत में बचाव करते हुए पुलिस थाना व चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करते हुए विधिनुसार कार्यवाही करने के बाद बच्चों को सुरक्षित रूप से चाइल्ड हेल्पडेस्क के अधिकारियों को सौंपा जा रहा है।
जिसमें मुख्य रूप से रूपेश सावरकर, सुप्रभात हलदार,शबनम खान,सुश्री हेमकल्याणी दर्शन, जयेन्द्र साहू,सुश्री राखी कौशिक व अन्य वलिंटियर्स द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जा रही है।इस अभियान के दौरान शहर के आमजनों द्वारा भी पूर्ण समर्थन मिलता दिख रहा है।