कुनकुरी लवाकेरा राजमार्ग सड़क हादसा : बाईक सवार परिवार को टक्कर मारकर घायल करने वाली तेज रफ्तार कार के चालक पर मामला हुआ दर्ज, घायलों का हो रहा अस्पताल में उपचार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी लवाकेरा राजमार्ग पर रविवार की प्रातः लगभग पौने नौ बजे ग्राम कुंजारा में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार कार ने आगे जा रही बाईक को पीछे से टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी दो और बाईक को चपेटे में ले लिया, और सड़क किनारे बनी झुग्गी में जा घुसी। दुर्घटना में बाईक में सवार दम्पत्ती और उनका एक बच्चा घायल हो गया। घटना की सूचना कुनकुरी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहूंच गई। घायलों को 108 की सहायता से उपचार हेतु कुनकुरी अस्पताल भेजा गया। तीनों घायलों का उपचार जारी है। कार क्रमांक ओडी 23 पी 4751 के चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 279, 337 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर कुनकुरी पुलिस अग्रीम कार्यवाही कर रही है।

दुर्घटना ब्रेकिंग : तेज रफ्तार कार तूफान की तरह आई और टकराई बाईक से, फिर घूस गई सड़क किनारे टपरी में, हादसे में खिलौने की तरह बिखर गई बाईक सड़कों पर, तीन हुए गंभीर घायल, पुलिस मौके पर…….देखे वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार कुनकुरी लवाकेरा राजमार्ग पर ग्राम कुंजारा के बस स्टैण्ड के पास ओडिसा नम्बर की उपरोक्त कार तपकरा की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी। कार के ठीक आगे एक बाईक क्रमांक सीजी 14 एम बी 8112 पर एक दम्पत्ति अपने दो बच्चो के साथ सवार होकर जा रहे थे। पीछे से आ रही कार के चालक ने बाईक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी अन्य बाईक को भी अपनी चपेट में ले लिया और सड़क किनारे झुग्गी में चल रही दुकान में कार घुसा दी। इस दुर्घटना में पोटकोसेमर निवासी बाईक सवार मानेश्वर साय, पत्नि फुलमेत बाई अपने दो बच्चो सागर व कांशी के साथ घायल हो गये जिनका उपचार कुनकुरी अस्पताल में किया जा रहा है। घायल दम्पत्ति अपने ग्राम पोटकोसेमर से कोरंगाबहला मेहमानी करने जा रहा था।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!