पुलिस द्वारा अवैध खनिज उत्खनन के मामले में की गई सख्त कार्यवाही, तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल एवं मोटर पंप किया गया जप्त.
June 4, 2023पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में अनैतिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करने दिए गए हैं दिशा निर्देश
थाना लखनपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों से तीन क्विंटल कोयला ट्रैक्टर के साथ किया गया बरामद
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा
लखनपुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में गत दिवस समीक्षा बैठक में थाना प्रभारियों को अनैतिक गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए प्रभावी नियंत्रण करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता एवं पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन करने वालों पर संदिगधों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं।
इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम अमेरा घुनघुटटा नदी के किनारे अवैध खनिज उत्खनन कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर दबिश देकर 03 आरोपियों को मौक़े से पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मानसाय राजवाहे आत्मज स्व. मंगलसाय राजवाड़े उम्र 52 वर्ष, कनीलाल यादव आत्मज रामसुन्दर यादव उम्र 42 वर्ष एवं राजेश राजवाड़े आत्मज देवप्रसाद उम्र 30 वर्ष तीनों साकिन पिपरखार लखनपुर का होना बताये। मौक़े पर आरोपियों से ट्रैक्टर में लोड किया हुआ 03 टन अवैध कोयला बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसायकल, ट्रैक्टर एवं मोटर पंप जप्त किया गया हैं, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अवैध कोयला उत्खनन करना स्वीकार किया गया। जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से अपराध क्रमांक 103/23 धारा 379, 34 भादवि, खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 21(1) के अंतर्गत अपराध कायम कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक अनवर अली, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र जांगड़े, आरक्षक देवेंद्र सिंह, आरक्षक अमरेश दास एवं पुलिस स्टॉफ सम्मिलित रहे।