विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन हेतु ऑनलाईन, ऑफलाईन कर सकते हैं आवेदन

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन हेतु ऑनलाईन, ऑफलाईन कर सकते हैं आवेदन

June 5, 2023 Off By Samdarshi News

01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष के हो रहे नागरिक फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं नाम

बी.एल.ओ. द्वारा 25 मई से 23 जून तक घर-घर जाकर किया जा रहा है सर्वे

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार निकट भविष्य में होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा के आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता 01 अक्टूबर 2023 कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा रहा है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के लिए 25 मई 2023 से 23 जून 2023 तक बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है जिससे मतदाताओं का सत्यापन हो सके। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् ऐसे नागरिक जिसका मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं है। वो मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने, संशोधन हेतु ऑनलाईन, ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन हेतु वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप या ीजजचेरूध्ध्टवजमतेण्मबपण्हवअण्पद का उपयोग कर फार्म-6 भरकर नाम जुड़वा सकते हैं तथा फार्म-8 भरकर ईपिक कार्ड में संशोधन, स्थानांतरण, डुप्लीकेट ईपिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं तथा ऑफलाईन आवेदन हेतु अपने मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. से संपर्क कर सकते हैं। साथ ऐसे नागरिक जो अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष के हो रहे हों वो भी फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

जिले के ऐसे नागरिक जिनका मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं है तथा जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से डिलीट हो गया है। उनसे अपील है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं।