पैसा उगाही मामले में थाना प्रतापपुर पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

पैसा उगाही मामले में थाना प्रतापपुर पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

June 6, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

दिनांक 04.06.23 को वन परिक्षेत्राधिकारी कदौरा विरेन्द्र पाण्डेय से चुनाव फण्ड के नाम पर पैसा की मांग करने एवं 4 जून को क्रेटा कार से अभिषेक गुप्ता अपने साथी उमेश गुप्ता के साथ घर में घुसकर प्रदेशाध्यक्ष का पैसा लेने आए है, जब पैसा देने से मना किया गया तो आरोपियों के द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए ईट का टुकड़ा उठाकर फेंक कर मारे। आसपास के लोगों को आता देख दोनों क्रेटा कार को छोड़कर मौके से भाग गए। विरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 119/23 धारा 452, 294, 506, 336, 384, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और घेराबंदी कर आरोपी अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। वहीं फरार आरोपी उमेश गुप्ता की पतासाजी की जा रही थी।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने फरार आरोपी की गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रतापपुर पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी थी इसी बीच मुखबीर व नई तकनीक की मदद से आरोपी उमेश गुप्ता पिता नंदू गुप्ता उम्र 32 वर्ष ग्राम कोचली, थाना पस्ता, जिला बलरामपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा, थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, रजनीश त्रिपाठी, शिव राजवाड़े, रविन्द्र जायसवाल, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, शोभनाथ कुशवाहा व रौशन सिंह सक्रिय रहे।