अवैध कबाड़ व्यवसाय संचालन करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही, साढ़े तीन लाख से अधिक का कबाड़ किया गया जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

अवैध कबाड़ व्यवसाय संचालन करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही, साढ़े तीन लाख से अधिक का कबाड़ किया गया जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

June 7, 2023 Off By Samdarshi News

जप्त कबाड़ – टुल्लू पंप 04 नग, कबाड़ समान, सबमर्शिबल पंप 07 नग, बैटरी 12 नग, एल्युमिनियम रॉड जुमला कीमत 3,60,000/- रुपये

आरोपियों के विरुद्ध धारा 41, (1) (4) भादप्रसं एवं 379 भादवि  के अंतर्गत जांजगीर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

आरोपी :- 01 दीपक निवासी सारागांव 02 मोहर सिंह उर्फ सोनू निवासी केरा रोड जांजगीर.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07 जून 2023 को विशेष टीम गठन कर कबाड़ी चेकिंग के दौरान केरा रोड जांजगीर में मोहर सिंह राठौर के कबाड़ी दुकान में अवैध कबाड़ समान एवं चोरी का समान बरामद हुआ। जिससे पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया तथा आरोपी दीपक राठौर अपने साथी मोहर सिंह उर्फ सोनू के साथ पार्टनरशिप में कबाड़ी दुकान चलाना बताया।

मौके पर प्राप्त अवैध कबाड़ विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी दीपक राठौर निवासी जांजगीर को दिनांक 07 जून 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा एक आरोपी मोहर सिंह उर्फ सोनू निवासी केरा रोड जांजगीर फरार है। इस प्रकरण की कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र पांडे, निरीक्षक कामिल हक, उपनिरीक्षक बनाफर, प्रधान आरक्षक मो. तौफिक, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह,  आरक्षक नितिन, आरक्षक दीपक, आरक्षक अजय का सराहनीय योगदान रहा।