जशपुर : द्वितीय संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित

जशपुर : द्वितीय संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित

June 7, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल की अध्यक्षकता में विगत दिवस 06 जून 2023 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 एवं ई.व्ही. एम. मशीनों के प्रथम स्तरीय जॉच के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घर-घर सर्वे का कार्य बी.एल.ओ. द्वारा 25 मई  से 23 जून 2023 तक किया जावेगा तथा 02 से 31 अगस्त 2023 तक दावा-आपति निर्धारित की गई है। 04 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा।

बैठक में सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु फार्म-6, मृत मतदाताओं का नाम हटाने हेतु फार्म-7, मतदाताओं का नाम में त्रुटि है तथा एक स्थान से दूसरे स्थान में स्थानांतरण हेतु एवं डुप्लीकेट ईपिक कार्ड के लिए फार्म- 8 भरने हेतु अपील की गई है तथा नये मतदान केन्द्रों एवं मतदान केन्द्रों में बी.एल.ए. नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने हेतु अपील की गई। 10 जून  से 27 अक्टूबर 2023 तक ई.व्ही.एम. मशीनो को प्रथम स्तरीय जॉच हैदराबाद के इंजीनियरों द्वारा किया जावेगा। उक्त तिथि में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु अपील की गई। बैठक में उप जला निर्वाचन अधिकरी श्री प्रशांत कुशवाहा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी सज्जू खान, श्री अरविंद कुमार भगत, श्री सहस्त्रांशु पाठक एवं श्री रामचन्द्र बैरागी उपस्थित थे।