जशपुर : छात्रावास-आश्रमों में चिकित्सकीय परीक्षण हेतु निजी चिकित्सकों से 15 जून तक आवेदन आमंत्रित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जशपुर द्वारा जिले में संचालित छात्रावास-आश्रमों वर्ष 2023-24 हेतु प्रवेशित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए स्वस्थ तन स्वस्थ मन योजनान्तर्गत् जिले के एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस एवं बी.एच.एम.एस. डिग्रीधारी प्रेक्टिशनरो चिकित्सकों से चिकित्सकीय परीक्षण 15 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। चिकित्सक एक या एक से अधिक संस्थाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार निजी प्रेक्टिशन चिकित्सकों का चयन जिला स्तरीय चयन समिति के निर्णय द्वारा पात्रता के आधार पर किया जाएगा। निजी चिकित्सक द्वारा माह में दो बार छात्रावास-आश्रमो में छात्र-छात्राओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इच्छुक निजी चिकित्सक अपने लेटर पेड में आवेदन पत्र के साथ शासकीय या मान्यता प्राप्त मेडिकल कालेज से उत्तीर्ण चिकित्सक डिग्री, चिकित्सकीय कार्य का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण-पत्र, कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, रजिस्ट्रशन प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो, स्थायी व अस्थायी मोबाइल नंबर, वर्तमान पता तथा भारतीय स्टेट बैंक के खाता के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जशपुर में निर्धारित तिथि तक आवेदन पंजीकृत डाक से भेज सकते है। आवेदन पत्र सीधे कार्यालय में नहीं लिया जाएगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जावेगा। उक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय जशपुर में संपर्क कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!