सीएचसी पत्थलगांव में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई सम्पन्न : सघन कुष्ठ खोज अभियान, डायरिया पखवाड़ा, मोतियाबिंद, हाइड्रोसील, आयुष्मान कार्ड एवं उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान के संबंध में दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पत्थलगांव विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठक आयोजित कर मितानिनों को प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में खण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज, जिला कॉर्डिनेटर, ब्लॉक समन्वयक, एवं समस्त ब्लॉक मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित थे।

बैठक में सघन कुष्ठ खोज अभियान 15 जून से 10 जुलाई,  गहन डायरिया पखवाड़ा हेतु 0 से 5 वर्ष के बच्चों को घर घर जाकर सर्वे करने और ओआरएस घोल बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मोतियाबिंद के अधिक से अधिक मरीजों एवं  हाइड्रोसील के छूटे हुए मरीजों को चिन्हांकन करके ऑपरेशन के लिए भेजने के निर्देश दिए गए। छूटे हुए हितग्राही का शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा गया है। साथ ही उच्च जोखिम गर्भवस्था महिला की पहचान करके सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!