राशनकार्ड में आधार कार्ड की ई-केवायसी 30 जून तक कराएं – कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी नें समय सीमा की बैठक मे दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत किसी भी प्रकार की त्रुटि का निराकरण संबंधित अधिकारीगण करें ताकि बेरोजगारी भत्ता युवाओं को आसानी से मिल सके। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र अंतर्गत बच्चों को दिए जाने वाले दवा के सेवन कराने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को, उनके द्वारा किए गए सीमांकन के बारे में जानकारी ली। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से जिले में हुए शिविर अंतर्गत लाभान्वित दिव्यांग हितग्राहियों की संख्या और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से चावल उपार्जन, समितियों में रासायनिक खाद और जैविक खाद के भंडारण के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए। डॉ सिद्दीकी ने जन्म से लेकर बारहवीं तक के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में महिला एवं बाल विकास, राजस्व और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पूरा करने कहा।

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने समय सीमा की बैठक में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आपातकालीन सेवा में मदद करने वाली भारतीय रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को आजीवन या वार्षिक सदस्य बनने के अपील की। रेडक्रास के सदस्य बनने के लिए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सपंर्क कर सकते हैं। कलेक्टर ने आम नागरिकों से यह भी अपील की है कि वे राशन कार्ड में अंकित सदस्यों का आधार कार्ड ई-केवायसी 30 जून तक कराएं। डॉ. सिद्दीकी ने गोबर पेंट उत्पादनकर्ता गौठान को आर्डर करने के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और स्कूल शिक्षा विभाग को कहा। इसी प्रकार रीपा के अंतर्गत काम करने वाली समूह द्वारा स्कूल बैग के उत्पादन को बिक्री के लिए स्कूल शिक्षा एवं अन्य विभाग को आर्डर करने के लिए कहा। कलेक्टर ने उत्पादन और बिक्री करने के लिए संबंधित उत्पादनकर्ता और उपयोगकर्ता एजेंसी के मध्य एक चक्रीय व्यवस्था सुनिश्चित की है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!