आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली बैठक, आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की ली बैठक

आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली बैठक, आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की ली बैठक

June 7, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी विधान सभा निर्वाचन के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में निर्वाचन अधिकारी, ड्यूटी, मतदान केंद्र, पोलिंग बूथ, नोडल अधिकारी सहायक नियुक्ति, मटेरियल मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट, मानदेय, नॉमिनेशन तैयारी के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक तैयारियां की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारियों की नियुक्त करते हुए अपने कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने चारों विधानसभा में कुल बूथ की जानकारी ली। उन्होंने विधानसभावार वोटरों की जानकारी लेते हुए, वोटिंग की समीक्षा की। उन्होंने कम वोटिंग वाले बूथ में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। जिससे जनसामान्य को वोटिंग के लिए प्रेरित कर, वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी किया जा सके। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन प्लानिंग के साथ संवेदनशील मतदान केंद्रो की जानकारी ली। उन्होंने पीवीटीजी मतदाताओं का मतदान सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में कलेक्टर श्री सिन्हा ने निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाऊस का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने भूतल ईवीएम हॉल, प्रथम तल वीवीपीएटी जैसे प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने यहां कैमरा, बैठक व्यवस्था की जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा संबंधी जानकारी भी ली। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, तहसीलदार श्री लोमश मिरी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की हुई बैठक

कलेक्टर श्री सिन्हा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में उपयोग होने वाले ईव्हीएम, वीवीपीएटी मशीनों का एफएलसी के संबंध में जिले के सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगणों को एफएलसी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वेयर हाऊस में 2261 बीयू 1623 सीयू तथा 1760 वीवीपीएटी मशीनें उपलब्ध है। इन्हीं मशीनों में से आगामी विधानसभा निर्वाचन में उपयोग किया जाएगा। आयोग के निर्देशानुसार उपलब्ध ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनों का एफएलसी 10 से 27 जून के मध्य पूर्ण किया जाना है। एफएलसी कार्य ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियरों द्वारा उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष में की जाएगी। सभी एफएलसी मशीनों जैसे कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट को आपस में जोड़कर माकपोल भी किया जाएगा एवं एफएलसी की संपूर्ण प्रक्रिया की वेबकास्टिंग भी की जाएगी। एफएलसी हाल के भीतर एफएलसी कार्य हेतु प्रयुक्त किए जाने वाले इलेक्ट्रानिक डिवाइस/मोबाईल के अलावा अन्य किसी तरह की इलेक्ट्रानिक डिवाइस/मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। एफएलसी कार्य में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण वेयर हाउस में उपस्थित रहेंगे जिसके लिए सभी राजनैतिक दल अपने प्रतिनिधियों का 01 पासपोर्ट साइज फोटो जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा ताकि संबंधितों को परिचय पत्र प्रदान किया जा सके। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को एफएलसी प्रक्रिया में सहभागी बनकर स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन में अपना योगदान देने के लिए कहा।

इस अवसर पर निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री फकीर मोहन षडंगी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में से श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, श्री राजा चौबे, श्री पिन्टू सिंह, श्री प्रिंकल दास, श्री सरजू अजगल्ले उपस्थित रहे।