बंधक बनाकर नगदी 4200/-रूपये, चांदी का चूड़ा, एक मोबाइल की लूट करने के आरोपियों को जांजगीर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार, मोटर सायकल में लिफ्ट मांगने पर आरोपियों द्वारा दिया घटना को अंजाम.

Advertisements
Advertisements

आरोपी (01) अनिल दास उम्र 23 साल निवासी डोंगा घाट चांपा (2)बुधराम पटेल उम्र 33 साल निवासी राजापारा चांपा के विरूद्ध धारा 363, 394, भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर जांजगीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06 जून 2023 प्रार्थी सुधीर कश्यप उम्र 22 साल निवासी छीतापाली चौकी पंतोरा, जो अपने दोस्त के साथ चांपा आया था, दोस्तों से विवाद होने पर अकेले पैदल जांजगीर की तरफ जा रहा था। अचानक एक मोटर साइकिल सीजी 11 CH 3292 में दो अज्ञात व्यक्ति आये, जिनसे प्रार्थी लिफ्ट मांगा तो आरोपी गण जांजगीर छोड़ना बोलकर मोटरसाइकिल में बैठा लिए। नहरिया बाबा रेलवे स्टेशन के पास से ले जाकर दोनों अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी सुधीर कश्यप को बंधक बनाकर इसके साथ मारपीट किए तथा इसके पास रखें नगदी ₹4200/-, चांदी का चूड़ा, एक विवो कंपनी का मोबाइल लूट लिए, रात में बंधक बनाकर रखें रहे, किसी तरह से प्रार्थी भागकर अपना जान बचाया।

आरोपियों के मेमोरंडम के आधार पर समक्ष गवाहों के लूट की रकम, चांदी चूड़ा, मोबाइल को जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया। धारा सदर का कृत्य पाये जाने से आरोपी (01) अनिल दास उम्र 23 साल निवासी डोंगा घाट चांपा, (2) बुधराम पटेल उम्र 33 साल निवासी राजापारा चांपा को दिनांक 07 जून 2023 को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरी बी.एन. बनाफर, सहायक उपनिरीक्षक माधो सिंह एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!