पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर की उपस्थिति में पीसी-पीएनडीटी एक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आज शाम जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला स्तरीय टीम को हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेन्टरों के नियमित निरीक्षण कर पीसी-पीएनडीटी एक्ट के शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। यह एक बेहद महत्वपूर्ण अधिनियम है, इसके अंतर्गत नियमों का उल्लंघन होने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में समस्त पंजीकृत क्रियाशील सोनोग्राफी केन्द्रों की समीक्षा, निरीक्षण किये गये समस्त पंजीकृत केन्द्रों की निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा, नवीनीकरण हेतु निरीक्षण प्रतिवेदन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इसी तरह पूर्व बैठक के पालन, पंजीकृत संस्थाओं द्वारा फॉर्म एफ , नवीनीकरण एवं पूर्व पंजीकृत संस्था के फॉर्म बी में वर्तमान सोनोग्राफी मशीन का नाम हटाते हुए नवीन सोनोग्राफी मशीन का नाम जोडऩे हेतु प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई तथा दल बनाकर सदस्यों सहित निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.श्रीमती विभा मिंज, भेषज विशेषज्ञ डॉ.पी.के.गुप्ता, प्रसुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.उपमा पटेल, जिला अभियोजन अधिकारी श्री वेद प्रकाश पटेल एवं श्री रितेश वैद्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!